हिन्दी

thisara perera six sixes in an over: thisara perera hits six sixes in an over: थिसारा परेरा ने एक ओवर में लगाए छह छक्के

नई दिल्ली
श्रीलंका के ऑलराउंडर तिसारा परेरा ने रविवार को अपना नाम रेकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया। वह एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले श्रीलंका के पहले खिलाड़ी बन गए।

31 वर्षीय इस खिलाड़ी गने मेजर क्लब्स लिमिटेड ओवर टूर्नमेंट के ग्रुप ए के मुकाबले में यह कारनामा किया। यह मैच श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब और ब्लूमफील्ड क्रीकेट ऐंड ऐथलेटिक क्लब के बीच में खेला गया।

इस 50 ओवर के इस मैच को बारिश के कारण 41 ओवर का कर दिया गया था। श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब का स्कोर तीन विकेट पर 282 रन था जब टीम के कप्तान परेरा ने कमाल की बल्लेबाजी की।

गेंदबाज दिलहान कूरे को कुछ समझ नही आया कि आखिर परेरा को कैसे रोका जाए। उन्होंने अपने चार ओवरों में 73 रन दिए। यानी प्रति ओवर 18.75 रन। इस बड़े ओवर की मदद से आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने 41 ओवर में तीन विकेट पर 318 रन बनाए। ब्लूमफील्ड क्रिकेट ऐंड ऐथलेटिक्स क्लब की हार सुनिश्चित नजर आ रही थी। 17 ओवर में उसका स्कोर छह विकेट पर 73 रन था। हालांकि बारिश ने उन्हें बचा लिया और मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया गया।

तिसारा परेरा एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में ऐसा करने वाले छठे बल्लेबाज हैं। हर्शल गिब्स, युवराज सिंह और कायरन पोलार्ड- ही तीन ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह कारनामा किया है।

सर गारफील्ड सोबर्स क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होने 1968 में ऐसा करिश्मा किया था। वहीं रवि शास्त्री (1985) में एक ओवर में छक्के लगाए थे। इसके बाद अगले 22 साल तक ऐसा नहीं हुआ। हर्शल गिब्स ने 2007 वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड्स के खिलाफ एक ओवर में छक्के लगाए थे। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे।

10 साल बाद इंग्लैंड के रॉस वाइटली ने यॉर्कशर वाइकिंग्स के खिलाफ नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में इस लिस्ट में जगह बनाई। अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने 2018 में और 2020 में न्यूजीलैंड के लियो कार्टर ने 2020 में ऐसा कारनामा किया। कुछ हफ्ते पहले ही वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल में अकिला धनंजय के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल में एक ओवर में छह छक्के लगाए। तिसारा परेरा लिस्ट-ए क्रिकेट में छह छक्के लगाने वाले सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं।

Source

Show More

Related Articles

Back to top button