हिन्दी

Syed Mushtaq Ali T20: Tamil Nadu Became Champions For The Second Time Under The Captaincy Of Dinesh Karthik, Defeating Baroda In The Final. – Syed Mushtaq Ali T20: दिनेश कार्तिक की कप्तानी में तमिलनाडु दूसरी बार बना चैंपियन, फाइनल में बड़ौदा को हराया

तमिलनाडु क्रिकेट टीम
– फोटो : twitter

ख़बर सुनें

दिनेश कार्तिक की अगुवाई में तमिलनाडु की टीम ने दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी पर कब्जा किया। रविवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पिछले बार की उप-विजेता रही तमिलनाडु ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उसे यहां बड़ौदा को 12 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराया। 

तमिलनाडु की टीम इस बार पूरे सीजन में एक भी मैच नहीं हारी और सात बार लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। तमिलनाडु की टीम लीग स्टेज में अपने ग्रुप में पांच के पांचों मैच जीतकर शीर्ष पर रही थी। 
 

दिलचस्प यह है कि तमिलनाडु की टीम ने अपना पहला खिताब 2007 में दिनेश कार्तिक की अगुवाई में ही जीता था और अब 14 साल बाद एक बार फिर से उसने कार्तिक की कप्तानी में ही जीत हासिल की। इस बार का खिताब जीतने के साथ ही अब तमिलनाडु सर्वाधिक दो खिताब जीतने वाली चौथी टीम बन गई है। उससे पहले बड़ौदा, गुजरात और कर्नाटक ने दो-दो खिताब अपने नाम किए हैं।   

बात करें निर्णायक मुकाबले की तो तमिलनाडु ने यहां टॉस जीतकर बड़ौदा को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जवाब में बड़ौदा की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 36 रन के स्कोर पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद विष्णु सोलंकी (49) और अतीत सेठ (29) ने मिलकर टीम को संभाला और उसे 120 के स्कोर तक ले गए। तमिलनाडु की तरफ से मनिमरण सिद्धार्थ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। 

वहीं बड़ौदा के 121 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने सलामी बल्लेबाज सी हरि निशांत (35), बाबा अपराजित (नाबाद 29) और कप्तान दिनेश कार्तिक (22) की पारियों की मदद से 12 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 123 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। शाहरूख खान ने अंत में सात गेंद में नाबाद 18 रन बनाए।

बड़ौदा, गुजरात, कर्नाटक के बाद अब तमिलनाडु के भी दो-दो खिताब हो गए हैं।   

  • 2006/07: तमिलनाडु 
  • 2009/10: महाराष्ट्र     
  • 2010/11: बंगाल    
  • 2011/12: बड़ौदा    
  • 2012/13: गुजरात    
  • 2013/14: बड़ौदा        
  • 2014/15: गुजरात    
  • 2015/16: उत्तर प्रदेश    
  • 2016/17: ईस्ट जोन        
  • 2017/18: दिल्ली    
  • 2018/19: कर्नाटक     
  • 2019/20: कर्नाटक     
दिनेश कार्तिक की अगुवाई में तमिलनाडु की टीम ने दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी पर कब्जा किया। रविवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पिछले बार की उप-विजेता रही तमिलनाडु ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उसे यहां बड़ौदा को 12 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराया। 

तमिलनाडु की टीम इस बार पूरे सीजन में एक भी मैच नहीं हारी और सात बार लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। तमिलनाडु की टीम लीग स्टेज में अपने ग्रुप में पांच के पांचों मैच जीतकर शीर्ष पर रही थी। 

 

दिलचस्प यह है कि तमिलनाडु की टीम ने अपना पहला खिताब 2007 में दिनेश कार्तिक की अगुवाई में ही जीता था और अब 14 साल बाद एक बार फिर से उसने कार्तिक की कप्तानी में ही जीत हासिल की। इस बार का खिताब जीतने के साथ ही अब तमिलनाडु सर्वाधिक दो खिताब जीतने वाली चौथी टीम बन गई है। उससे पहले बड़ौदा, गुजरात और कर्नाटक ने दो-दो खिताब अपने नाम किए हैं।   

बात करें निर्णायक मुकाबले की तो तमिलनाडु ने यहां टॉस जीतकर बड़ौदा को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जवाब में बड़ौदा की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 36 रन के स्कोर पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद विष्णु सोलंकी (49) और अतीत सेठ (29) ने मिलकर टीम को संभाला और उसे 120 के स्कोर तक ले गए। तमिलनाडु की तरफ से मनिमरण सिद्धार्थ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। 

वहीं बड़ौदा के 121 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने सलामी बल्लेबाज सी हरि निशांत (35), बाबा अपराजित (नाबाद 29) और कप्तान दिनेश कार्तिक (22) की पारियों की मदद से 12 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 123 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। शाहरूख खान ने अंत में सात गेंद में नाबाद 18 रन बनाए।


आगे पढ़ें

सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी जीतने वाली टीमें

Source

Show More

Related Articles

Back to top button