Syde Mushtaq Ali Trophy 2021 Tamil Nadu became champion in captaincy of Dinesh Karthik beat Baroda in final of Syed Mushtaq Ali Trophy 2021

नई दिल्ली, जेएनएन। Syde Mushtaq Ali Trophy 2021: दिनेश कार्तिक की कप्तानी में तमिलनाडु की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के फाइनल मुकाबले में बड़ौदा को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। दिनेश कार्तिक की अगुआई में इस टूर्नामेंट में तमिलनाडु की टीम का प्रदर्शन बेमिसाल रहा और आखिरकार वो इस सीजन की चैंपियन बनी। बड़ौदा ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन बनाए थे और तमिलनाडु को जीत के लिए 121 रन का आसान लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मणिमरन सिद्धार्थ को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तमिलनाडु की टीम ने दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया। इससे पहले साल 2006-07 सीजन में दिनेश कार्तिक की कप्तानी में ही इस टीम ने पहली बार ये खिताब जीता था और उसके बाद अब 13 साल के बाद एक बार फिर से कार्तिक की कप्तानी में ही 2020-21 सीजन में तमिलनाडु ने दोबारा इस खिताब को जीतन में सफलता हासिल की।
तमिलनाडु की पारी, टीम बनी चैंपियन
तमिलनाडु को जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य मिला था और ओपनर बल्लेबाज एन जगदीशन और हरि निशांत ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 26 रन पर टीम का पहला विकेट एन जगदीशन के रूप में गिर गया। उन्होंने 12 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली। हरि निशांत ने 35 रन बनाए और फिर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक के रूप में टीम की तीसरा विकेट 101 रन पर गिरा। कार्तिक ने 16 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए और फिर बाबा अपराजित ने नाबाद 29 रन और शाहरुख खान ने नाबाद 18 रन बनाकर टीम को चैंपियन बना दिया।
बड़ौदा की तरफ से अतित सेठ, लुकमान मेरीवाला और बाबीशाफी पठान को एक-एक सफलता मिली।
बड़ौदा की पारी, नहीं चले बल्लेबाज
इस मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बड़ौदा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बड़ौदा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन बनाए। तमिलनाडु की सधी हुई गेंदबाजी के सामने बड़ौदा के बल्लेबाज पस्त नजर आए। इस टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर वी सोलंकी ने बनाया। उन्होंने 49 रन की पारी 55 गेंदों पर खेली और एक चौके व 2 छक्के लगाए। कप्तान केदार देवधर ने सिर्फ 16 रन की पारी खेली। इसके बाद ए सेठ ने 29 रन का योगदान दिया जबकि बी भट्ट ने नाबाद 12 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।
तमिलनाडु की तरफ से मणिमरन सिद्धार्थ ने घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं बाबा अपराजित, सोनू यादव व एम मोहम्मद ने एक-एक विकेट लिए।
D.O.M.I.N.A.N.C.E! 💪👍
The @DineshKarthik-led Tamil Nadu unit beat Baroda by 7⃣ wickets in the #Final and clinch the @Paytm #SyedMushtaqAliT20 title in style at the @GCAMotera. 👏👏 | @TNCACricket
Scorecard 👉 https://t.co/UAB2Z0siQm” rel=”nofollow pic.twitter.com/MARKSY4rLK
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic)
January 31, 2021
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप