हिन्दी
Parthiv Patel Says Sourav Ganguly And Anil Kumble Will Remain Special As Leaders For Me After Retirement – संन्यास के बाद भावुक हुए पार्थिव पटेल, धोनी नहीं इन्हें बताया महान कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Wed, 09 Dec 2020 10:29 PM IST
विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बुधवार को क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले के साथ उनके पहले टेस्ट कप्तान सौरव गांगुली सही मायनों में नेतृत्वकर्ता थे। पार्थिव ने कहा, क्रिकेट के अलावा जिंदगी में भी उनपर इन दोनों खिलाड़ियों का काफी प्रभाव रहा है।