हिन्दी

Nathan Lyon said Team India wiil be as strong in absence of Captain Virat kohli in coming Test series between AUStralia and INdia 2020 – नाथन लॉयन ने दी ऑस्ट्रेलिया टीम को चेतावनी, कहा

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन ने अपनी ही टीम को इशारों-इशारों में चेतावनी दी है कि कोहली की अनुपस्थिती में टीम भारत को हल्के में लेने की गलती बिल्कुल ना करे। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश वापस लौट आएंगे, जिसके बाद अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे। लगभग 2 महीने तक चलने वाले इस दौरे के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है।

मुंबई एयरपोर्ट पर क्रुणाल पांड्या को डीआरआई ने रोका, जानिए क्यों

नाथन लॉयन ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, ‘यह सीरीज के लिए काफी निराशाजनक है। आप चाहते हैं कि आप दुनिया के बेस्ट प्लेयरों के साथ खेले। मेरा मानना है कि विराट कोहली स्टीव स्मिथ और लाबुशेन की तरह विश्व के सबसे बेस्ट खिलाड़ी हैं। यह निराशजानक है, लेकिन भारत के पास इसके बावजूद कई स्टार खिलाड़ी हैं। आप पुजारा, रहाणे को देख लीजिए, और उनकी टीम में कई बेहतरीन युवा खिलाड़ी भी आए हैं। यह अभी भी हमारे लिए काफी बड़ा चैलेंज होने वाला है। सिर्फ अगर विराट यहां नहीं होंगे, तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम आसानी से ट्रॉफी को उठा पाएंगे। हमको अभी भी काफी काम और होमवर्क करना पड़ेगा।’

IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स पर भड़के गौतम गभीर, कहा- इस बल्लेबाज को छोड़कर की 13 साल में सबसे बड़ी गलती

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज ने कोहली के एग्रेसिव नेचर पर बात करते हुए कहा, ‘कोहली अपने चेहरे के एटीट्यूड के लिए जाने जाते हैं और वो ऑस्ट्रलेया क्रिकेटरों के साथ मैदान पर जुबानी जंग में शामिल रहते हैं। हर बार जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती है, तो कई ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ी खिलाड़ियों से कोहली को स्लेज ना करने की अपील करते हैं, क्योंकि इससे कोहली और फायर अप हो जाते हैं और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते हैं।’

View Source

Show More

Related Articles

Back to top button