हिन्दी

MS Dhoni old mate Imtiaz ahmed shine in Abu Dhabi T10


साल 2013 में रणजी ट्रॉफी में उनके धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए धोनी की अगुवाई वाली फ्रेंचाईजी CSK ने उन्हें खुद से जोड़ा था.

CSK की कप्तानी करते धोनी

धोनी क्रिकेट के बहुत बड़े जौहरी हैं. हुनर को परखना उनसे बेहतर शायद ही कोई जानता हो. लेकिन, कभी-कभी जौहरी से कोई नगीना चूक भी जाता है. धोनी के हाथों ऐसा ही एक चूका हुआ नगीना हैं 35 साल के उत्तर प्रदेश से आने वाले गेंदबाज इम्तियाज अहमद. मध्यम गति के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इम्तियाज अहमद IPL में 2011 में एट्री मिली थी, जब वो पुणे वॉरियर्स टीम का हिस्सा बने थे. लेकिन साल 2013 में रणजी ट्रॉफी में उनके धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए धोनी की अगुवाई वाली फ्रेंचाईजी CSK ने उन्हें खुद से जोड़ा. 2013 में इम्तियाज ने 9 रणजी मैंचों में 37 विकेट लेकर लीडिंग विकेट टेकर रहे थे. बावजूद इसके उन्हें CSK से खेलने का मौका नहीं मिला. धोनी ने उन्हें बेंच पर ही बिठाए रखा.

लेकिन वो कहते हैं न कि धधकती आग कहीं न कहीं ज्वाला बनकर फूटती ही है. ऐसा ही हुआ अबूधाबी में चल रहे T10 लीग में. इस लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स टीम ने इम्तियाज अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. मुकाबला टीम अबू धाबी से था, जिसमें क्रिस गेल जैसे शॉर्ट फॉर्मेट के तीसमार खां भरे थे. लेकिन उन्हें देख 35 साल के इम्तियाज जरा भी विचलित नहीं हुए.

5 गेंदों पर गेल और स्टर्लिंग को निपटाया

उन्होंने डेक्कन ग्लैडिएटर्स की ओर से पहला ओवर डाला. और, इस ओवर की पहली 5 गेंदों पर ही अपनी टीम की जीत की पटकथा लिख दी. हालांकि, क्रिस गेल ने उनके इस ओवर का खाता तो चौके के साथ खोला था पर तीसरी ही गेंद पर उनकी गिल्लियां नप गई. गेल का खेल खत्म हुआ तो नए बल्लेबाज आए पॉल स्टर्लिंग. इन्होंने इम्तियाज की चौथी गेंद को चौके के लिए धकेला. लेकिन, 5वीं गेंद का तोड़ नहीं ढूढ़ पाए, जिसने उनका विकेट उखाड़कर डगआउट लौटने का इंतजाम कर दिया. इस तरह अपने पहले ओवर में इम्तियाज ने 8 रन दिए और कमाल की बात रही कि जो 2 विकेट लिए दोनों बोल्ड कर लिए.

टीम की जीत की पक्की

इस ओवर के बाद इम्तियाज अहमद ने दूसरा ओवर नहीं डाला. क्योंकि, इस एक ओवर में ही वो क्रिस गेल और पॉल स्टर्लिंग जैसे दो बड़े बल्लेबाजों का विकेट लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर चुके थे. और, हुआ भी ऐसा ही. डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने मुकाबले को 6 विकेट से 2 गेंद पहले ही जीत लिया. गेल जैसे सितारों से सजी टीम अबू धाबी ने डेक्कन के सामने जीत के लिए 10 ओवर में 96 रन का लक्ष्य रखा था.

यह भी पढ़ें: 

बागपत में बुलाई सर्वखाप महापंचायत, पढ़ें किसान प्रदर्शन की LIVE UPDATES

Source

Show More

Related Articles

Back to top button