हिन्दी

Mohammad Siraj gifted himself a BMW car after successfull tour of AUstralia Brisbane Gabba Test IND vs AUS Test series 2020-21 – ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद मोहम्मद सिराज ने खुद को गिफ्ट की बीएमडब्ल्यू कार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट अपने नाम कर वाले मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की चर्चा हर तरफ हो रही है। ब्रिसबेन के गाबा मैदान में सिराज द्वारा की गई बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पहली बार इस मैदान पर शिकस्त देने में सफल रही। हेड कोच रवि शास्त्री ने मोहम्मद सिराज को इस दौरे की खोज भी बताया और उनकी जमकर तारीफ की। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया का सफल दौरा पूरा करके घर लौटे सिराज ने खुद को एक बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है।

सिराज ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में अपनी नई बीएमडब्ल्यू कार की छोटी से वीडियो पोस्ट की है। जिसमें सिराज कार को अंदर और बाहर से दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई ने बोनस के तौर पर टीम को पांच करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचने के बाद सिराज के पिता का निधन हो गया था, लेकिन तेज गेदबाज ने भारत ना लौटने का फैसला किया था। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और बेहतरीन गेंदबाजी की थी। 

फैन ने की रोहन गावस्कर को ट्रोल करने की कोशिश, पूर्व क्रिकेटर ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने पर सिराज काफी भावुक भी हो गए थे और सिडनी टेस्ट में नेशनल एंथम के दौरान सिराज के आंखों से आंसू निकल पड़े थे। हैदराबाद के इस गेंदबाज के पिता का सपना था कि वह भारत के लिए खेलें। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुल 13 विकेट अपने नाम किए, जिसमें गाबा के मैदान पर दूसरी पारी में लिए गए पांच विकेट भी शामिल रहे। ब्रिसबेन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में सिराज ने टीम इंडिया के पेस अटैक की अगुवाई की थी और लाजवाब प्रदर्शन किया था। 
 

Source

Show More

Related Articles

Back to top button