Kkr Vs Csk Live Cricket Score, Ipl 2021 Match Today Live News Updates In Hindi Chennai Super Kings Defeated Kolkata Knight Riders – Kkr Vs Csk: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता मैच, लेकिन कमिंस-रसेल ने जीते दिल

11:17 PM, 21-Apr-2021
चेन्नई की रोमांचक जीत
चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाए, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने फाफ डुप्लेसी (95*) और ऋतुराज गायकवाड़ (64) के दम पर 220 रनों का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 31 रन पर पांच विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद आंद्रे रसेल (22 गेंदों में 54), दिनेश कार्तिक (24 गेंदों में 40) और पैट कमिंस (34 गेंदों में नाबाद 66) ने मिलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। लेकिन आखिरी में मैच बचाने में नाकाम रहे।
चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर सफल गेंदबाज रहे और सर्वाधिक चार विकेट चटकाए वहीं लुंगी एनगीडी ने भी तीन विकेट हासिल किए।
An absolute thriller here at The Wankhede as @ChennaiIPL clinch the game by 18 runs.
Scorecard – https://t.co/jhuUwnRXgL #VIVOIPL #KKRvCSK pic.twitter.com/vf9MfM4phz
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2021
11:06 PM, 21-Apr-2021
कमिंस का तूफानी अर्धशतक
पैट कमिंस की शानदार पारी। उन्होंने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान कमिंस ने सैम करन के ओवर में 30 रन भी जड़े। कमिंस अपनी पारी के दौरान तीन चौके और पांच छक्के लगा चुके हैं।
FIFTY!
This has been an absolute carnage from @patcummins30 as be brings up his half-century off 23 deliveries.
Live – https://t.co/2I2sC5hrmk #KKRvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/Pfq15hSA57
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2021
11:04 PM, 21-Apr-2021
आखिरी 18 गेंदों का खेल
कोलकाता नाइट राइडर्स अभी भी मैच में बनी हुई है। केकेआर को जीत के लिए अब आखिरी की 18 गेंदों में 40 रन चाहिए। क्रीज पर पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती मौजूद हैं।
10:55 PM, 21-Apr-2021
कमिंस ने जड़े लगातार तीन छक्के
पैट कमिंस ने सैम करन की जमकर धुनाई की। कमिंस ने करन के तीसरे ओवर में लगातार तीन छक्के लगाने के साथ ही कुल चार छक्के और एक चौका लगाया। सैम ने अपने इस ओवर में 30 रन लुटाये। 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 176/7, पैट कमिंस (48*), कमलेश नगरकोटी (0*)
Three SIXES in a row from @patcummins30.
He sure is enjoying his time out there in the middle.
Live – https://t.co/2I2sC5hrmk #KKRvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/QeDG3z3pLg
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2021
10:52 PM, 21-Apr-2021
दिनेश कार्तिक भी लौटे पवेलियन
कोलकाता की आखिरी उम्मीद भी अब खत्म हो चुकी है। अच्छी लय में नजर आ रहे दिनेश कार्तिक को एनगिडी ने अपना शिकार बनाया। कार्तिक 24 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 146/7, पैट कमिंस (18*), कमलेश नागरकोटी (0*)
10:38 PM, 21-Apr-2021
रसेल आउट
सैम करन ने बेहतरीन और चालाकी दिखाते हुए रसेल को पूरी तरह से चकमा दिया और उनकी गिल्ली बिखेर दी। रसेल 22 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह कोलकाता का छठा विकेट गिरा। 12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 123/6, दिनेश कार्तिक (34*), पैट कमिंस (1*)
Super Sam at it!
A beauty from Sam Curran bowls Andre Russell behind his legs.
The Dre Russ show comes to an end on 54.
Live – https://t.co/2I2sC5hrmk #KKRvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/TsQT8vi2Es
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2021
10:34 PM, 21-Apr-2021
रसेल का तूफानी अर्धशतक
आंद्रे रसेल पूरी तरह से आक्रामक हो गए हैं। उन्होंने महज 21 गेंदों में छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान रसेल ने तीन चौके और छह छक्के लगाए।
A FIFTY for @Russell12A off just 21 deliveries with 3 Fours and 6 SIXES 💥💥
Live – https://t.co/2I2sC5hrmk #KKRvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/eYgobKTdeH
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2021
10:18 PM, 21-Apr-2021
चहल की बेहतरीन गेंदबाजी
दीपक चाहर ने एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ चार ओवर की गेंदबाजी में 29 रन देकर चार विकेट झटके। आठ ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 66/5, आंद्रे रसल (23*), दिनेश कार्तिक (12*)
10:16 PM, 21-Apr-2021
पहला पावरप्ले समाप्त
राहुल त्रिपाठी के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे आंद्रे रसेल ने आते ही आक्रामक रूख अपना लिया है। उन्होंने एनगिडी के ओवर में लगातार दो चौके और एक छक्का लगाकर 14 रन बटोरे। छह ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 45/5, आंद्रे रसल (14*), दिनेश कार्तिक (0*)
10:14 PM, 21-Apr-2021
त्रिपाठी भी लौटे पवेलियन
सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे लुंगी एनगिडी ने अपने दूसरे ही ओवर में राहुल त्रिपाठी को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर त्रिपाठी को धोनी के हाथों कैच कराया। त्रिपाठी 9 गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हुए।
10:12 PM, 21-Apr-2021
चाहर का कहर
दीपक चाहर ने एक बार फिर से अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया है। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में मॉर्गन और फिर सुनील नरेन को भी पवेलियन की राह दिखाई।
09:51 PM, 21-Apr-2021
चाहर को दूसरी सफलता
दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने दूसरे ओवर में ही दूसरी सफलता हासिल कर ली है। पहले ओवर में गिल का विकेट लेने के बाद दूसरे ओवर में उन्होंने नितीश राणा को धोनी के हाथों कैच कराया। तीन ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 17/2, राहुल त्रिपाठी (6*), ईयोन मॉर्गन (0*)
09:44 PM, 21-Apr-2021
शुभमन गिल फेल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद ख़राब हुई है। उसके सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस बार खाता भी नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर गेंद पर कैच आउट हुए। उन्हें दीपक चाहर ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर एनगिडी के हाथों कैच कराया। एक ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर: 5/1, राहुल त्रिपाठी (4*), नितीश राणा (1*)
09:29 PM, 21-Apr-2021
सीएसके ने बनाए 220 रन
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 20 ओवरों में 221 रनों की जरूरत होगी।
इससे पहले केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। लेकिन फाफ डुप्लेसी और ऋतुराज की सलामी जोड़ी ने मॉर्गन के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। सीएसके के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 74 गेंदों में 115 रनों की साझेदारी की। ऋतुराज 42 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डुप्लेसी ने मोईन अली (25) के साथ भी तेजी से रन बटोरते हुए 26 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। अंत में धोनी ने आठ गेंदों में 17 और जडेजा ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम के स्कोर को 220 तक ले गए। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से फाफ डुप्लेसी 60 गेंदों में 95 रन बनाकर नाबाद रहे।
नाइट राइडर्स के गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह से फेल रहे, लेकिन चक्रवर्ती रसेल और नरेन ने एक-एक विकेट हासिल किये।
A sensational knock of 95* from @faf1307 and a fine 64 from Gaikwad propel #CSK to a total of 220/3 on the board.
This is #CSK‘s 5th highest total and their highest against #KKR in #VIVOIPL.#KKR chase coming up shortly. Stay tuned! pic.twitter.com/wEb5aF6IAI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2021
09:16 PM, 21-Apr-2021
सीएसके के 200 रन पूरे
चेन्नई सुपर किंग्स ने 19वें ओवर में अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं। रसेल के कोटे के दूसरे ओवर में चेन्नई ने 15 रन बटोरे।