IPL 2021 5th match Live Score KKR vs MI live match scorecard Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders live hindi Commentary Rohit Sharma Eoin Morgan MA Chidambaram Cricket Stadium Chennai Indian Premier League 2021

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के पांचवें मैच में आज 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है। काेलकाता के गेंदबाजों के सामने मुंबई की पारी लड़खड़ा गई है। मुंबई की तरफ से इस समय राहुल चाहर के साथ क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं। दोनों टीमें इस सीजन का अपना दूसरा मैच खेलने उतरी हैं।
LIVE UPDATES
9:03 PM: केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने पारी का 18वां ओवर फेंकते हुए कीरोन पोलार्ड और मार्को जेनसन का विकेट झटका। इसी के साथ टीम ने 7 विकेट गंवा दिए है। टीम का स्कोर 130-7 है।
8:56 PM: कोलकाता के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए खतरनाक हार्दिक पांड्या को पवेलियन की राह दिखाई। हार्दिक मात्र 15 रन ही बना सके।
CLICK HERE FOR LIVE HINDI COMMENTARY
8:47 PM: कोलकाता के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई है। रोहित ने अपनी इस पारी में 32 गेंदों पर 43 रन बनाए।
8:36 PM: मुंबई इंडियंस ने 14वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। इस समय कप्तान राेहित के साथ हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे हैं।
8:27 PM: सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच पाए और 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर तेज गेंदबाज पैट कमिंस का शिकार बने।
8:22 PM: मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिफ्टी पूरी करने के बाद आउट हो गए हैं। उन्हें शाकिब अल हसन ने अपना शिकार बनाया। टीम का स्कोर 86-2 है।
8:15 PM: रोहित और सूर्यकुमार के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। साथ ही सूर्यकुमार अपनी फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं।
8:00 PM: मुंबई इंडियंस ने 50 रन पूरे कर लिए हैं। टीम की तरफ से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी होने के करीब है।
7:47 PM: मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने क्रीज पर आते ही दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के एक ही ओवर में तीन चौके बटोरे हैं।
7:40 PM: कोलकाता ने दोनों छोर से स्पिनर लगाए हैं। इन दो ओवरों में मुंबई ने 10 रन बटोरे है और क्विंटन डिकॉक के रूप में 1 विकेट गंवाया है। उनका विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिया।
7:30 PM: मुंबई इंडियंस की पारी शुरू हो गई है। टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी क्रीज पर पहुंच गई है।
7:15 PM: केकेआर की तरफ से आज 50वां मैच खेलने उतर रहे हैं स्टार ऑलराउंउर शाकिब अल हसन।
MILESTONE ALERT: A half-century of games in Purple and Gold for our own @Sah75official 💜
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 13, 2021
7:05 PM: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन(कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।
Match 5. Kolkata Knight Riders XI: S Gill, N Rana, R Tripathi, E Morgan, D Karthik, S Al Hasan, A Russell, P Cummins, H Singh, V Chakaravarthy, P Krishna https://t.co/blOfaL84mJ #KKRvMI #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2021
7:05 PM: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्को जेनसेन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
Match 5. Mumbai Indians XI: Q de Kock, R Sharma, S Yadav, I Kishan, H Pandya, K Pollard, K Pandya, M Jansen, R Chahar, J Bumrah, T Boult https://t.co/blOfaL84mJ #KKRvMI #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2021
7:00 PM: इस मैच में कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
#KKR have won the toss and they will bowl first against #MumbaiIndians in Match 5 of #VIVOIPL.#KKRvMI pic.twitter.com/7plyJvbHdx
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2021