indian team for england test series: Indian Team for England Test Series : इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों (India-England Test Series) के लिए बुधवार को टीम का ऐलान कर दिया है। उमेश यादव फिटनेस हासिल करने के बाद टीम के साथ जुड़ सकते हैं। शाहबाज नदीम को रिलीज किया गया है। सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पढ़ें, चेन्नै की पिच पर बवाल क्यों? इंग्लैंड जीता तो सब ठीक, हारा तो उठे सवाल
पेसर उमेश यादव फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद टीम के साथ अहमदाबाद में जुड़ेंगे। वहीं शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रोफी के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।
अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम और प्रियंक पंचाल को भी विजय हजारे ट्रोफी के लिए रिलीज कर दिया गया है।
शेष दो मैच के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
IND vs ENG : चेन्नै में ही टीम इंडिया ने लिया ‘बदला’, इंग्लैंड को 317 रन से रौंदा
सिलेक्शन कमिटी ने पांच नेट बोलर्स को भी चुना है। और साथ ही दो खिलाड़ी स्टैंड बाय पर रखे गए हैं।
नेट बोलर्स- अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वॉरियर, कृष्णप्पा गौतम, सौरभ कुमार
स्टैंड बाय प्लेयर्स- केएस भारत और राहुल चाहर