हिन्दी
India Vs Australia 4th Test Live Cricket Score Match News Updates In Hindi – Ind Vs Aus 4th Test Live: भारत की मैच में वापसी, ऑस्ट्रेलिया की छठा विकेट गिरा, बढ़त 275 के करीब

09:33 AM, 18-Jan-2021
शार्दुल ने दिया छठा झटका
स्टीव स्मिथ के बाद कैमरन ग्रीन की भी पारी का अंत। 89 गेंद में 37 रन बनाकर वह जम चुके थे। पांव उखाड़ने का काम शार्दुल ठाकुर ने किया। रोहित शर्मा ने मैच का अपना चौथा कैच पकड़ा। शॉर्ट लैंथ की बॉल उसी शंका के गलियारे में गिरी जहां से बल्लेबाजों को दुविधा होती है। ग्रीन गेंद को खेलने में मजबूर हो गए और बल्ले का मोटा किनारा दूसरी स्लिप पर मौजूद रोहित के पास। अच्छी ऊंचाई पर कैच लपकने में हिटमैन ने कोई गलती नहीं की। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पास 260 रन की बढ़त। 61 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 227/6 टिम पेन (14) और पैट कमिंस (0)