india legends clinch rsws 2021: Sachin ki India Legends ne Sri Lanka Legends ko harakar jeeta RSWS 2021; INDL vs SLL Final highlights: इंडिया लीजेंड्स ने जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को हराया

हाइलाइट्स:
- इंडिया लीजेंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 181 रन बनाए
- जवाब में श्रीलंका लीजेंड्स 7 विकेट के नुकसान पर 167 रनों तक पहुंच सकी
- इस तरह पहली बार खेले गए रोड सेफ्टी वल्ड सीरीज का खिताब इंडिया के नाम रहा
पठान बंधुओं के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने रविवार को यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रन से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नमेंट का खिताब जीत लिया। इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका लीजेंड्स को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन पर रोक दिया।
श्रीलंका के लिए सनथ जयसूर्या ने 35 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की बदौलत 43 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 21, चमारा सिल्वा ने दो, उपुल थरंगा ने 13, चिंतका जयसिंघे ने 40 और कौशल्या वीरारत्ने ने 38 रन बनाए।
इंडिया लीजेंड्स की ओर से यूसुफ पठान ने बल्लेबाजी में नाबाद 62 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। यूसुफ ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट और इरफान पठान ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं, मनप्रीत सिंह गोनी और मुनाफ पटेल ने भी एक-एक विकेट लिया।