हिन्दी

IND Vs AUS: Sunil Gavaskar Furious Over Rohit Sharma’s Bad Shot, Said You Can’t Get Forgiveness | IND Vs AUS: रोहित शर्मा के खराब शॉट पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा

India vs Australia 4th Test: ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने दूसरा दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं. हालांकि, बारिश के कारण दूसरे दिन तीसरे सेशन का खेल नहीं हो सका.

इससे पहले भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने 74 गेंदो में छह चौको की मदद से 44 रन बनाए. उन्हें नाथन ल्योन ने अपने जाल में फंसाकर आउट किया. हालांकि, रोहित बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हुए. उनके आउट होने के तरीके से पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भी काफी नाराज़ हैं.

चैनल 7 पर कमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा, “क्यों? क्यों? क्यों? मुझे समझ नहीं आ रहा है कि जब आप देख रहे हैं कि फील्डर पीछे लगा रखे हैं तो इस तरह का गैरजिम्मेदाराना शॉट क्यों खेला।”

उन्होंने आगे कहा, “यह आश्चर्यजनक से गैर-जिम्मेदाराना शॉट है. आप इससे पहले की गेंदों पर चौके लगाते हैं और फिर इस तरह के शॉट पर आउट होते हैं. आप सीनियर खिलाड़ी हैं और इस तरह का शॉट खेलने पर आपको माफी नहीं मिल सकती है. आपने अपना विकेट तोहफे में दे दिया. यह टेस्ट मैच है. आपने अच्छी शुरुआत की और आपको इस पारी को बड़ी पारी में बदलनी चाहिए था.”

रोहित को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए ल्योन

वहीं अपना 100वां टेस्ट खेल रहे ल्योन ने छठी बार टेस्ट क्रिकेट में रोहित को पवेलियन की राह दिखाई. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रोहित को आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने रोहित को टेस्ट क्रिकेट में पांच बार आउट किया है.

यह भी पढ़ें- 

India vs Australia 4th Test: क्या रोहित शर्मा भी हो गए चोटिल? आउट होने के बाद लंगड़ाते हुए लौटे पवेलियन

Source

Show More

Related Articles

Back to top button