हिन्दी

bjp neta babul supriyo hanuma vihari controversy virendra sehwag comments, हनुमा ने दिया बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो को जवाब तो बोले सहवाग, अपना विहारी, सब पर भारी

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच काफी रोमांचक रहा। हालांकि ये मैच ड्रॉ हो गया लेकिन भारत के लिए ये भी जश्न के पल से कम नहीं था। मगर हनुमा विहारी की ये पारी बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो को रास नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। लेकिन बाबुल सुप्रियो ने हनुमा विहारी का नाम गलत लिख दिया।

बाबुल सुप्रियो ने की थी आलोचना
बाबुल सुप्रियों ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 7 रन बनाने के लिए हनुमा विहारी ने 109 गेंदें खेली हैं। हनुमा विहारी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए ना केवल भारत के लिए किसी भी संभावना को मार दिया है, बल्कि क्रिकेट की भी हत्या कर दी है। बीजेपी नेता ने आगे लिखा था कि मैं जानता हूं कि मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है।

सहवाग ने ले लिए मजे
दरअसल, अंग्रेजी में लिखे गए इस ट्वीट में हनुमा विहारी की जगह बाबुल सुप्रियो ने बिहारी लिख दिया था। जिस पर हनुमा विहारी ने रिप्लाई करके उसको ठीक किया है। पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी इस पर ट्वीट किया है। सहवाग ने लिखा है कि ‘अपना विहारी सब पर भारी’। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस ट्वीट को 2021 का सबसे अच्छा ट्वीट करार दिया। यूजर्स ने इसको लेकर तरह-तरह के मीम्स और मजाकिया ट्वीट भी किए हैं।

पुजारा, पंत और हनुमा की पारी ने टेस्ट कराया ड्रॉ
बता दें कि एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। वहीं, सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट को भारत ने ड्रॉ करा लिया है। हनुमा विहारी अंत तक आउट नहीं हुए। उन्होंने जीवट भरी पारी खेलते हुए चोट के बावजूद 161 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए। पुजारा, पंत औप हनुमा की कोशिशों की बदौलत भारत ने टेस्ट बचा लिया।
India Vs Australia: ‘109 गेंद में 7 रन…’ बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो के सवाल पर हनुमा बोले- बिहारी नहीं विहारी
हनुमा विहारी बोले-सिडनी टेस्ट में बड़े भाई की भूमिका में थे अश्विन

Source

Show More

Related Articles

Back to top button