आईपीएल 2021: KKRvsCSK – रोमांच की हद पर पहुंचाकर हारी केकेआर

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार रात मुंबई में खेले गए एक रोमांचक मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हरा दिया.
कुछ लोगों को हार का अंतर बड़ा लग सकता है लेकिन इस मैच में चेन्नई के गेंदबाज़ों ने एक वक़्त 31 रन पर केकेआर के पांच विकेट लेकर मैच को लगभग एकतरफ़ा बना दिया था. उसके बाद पैट कमिंस, आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक ने बल्ले से पलटवार करते हुए मुक़ाबले को आखिर तक रोमांचक बनाए रखा. 20वें ओवर की पहली गेंद पर केकेआर की पारी 202 के स्कोर पर सिमट गई.
कोलकाता के लिए पैट कमिंस नाबाद 66 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. आंद्रे रसेल ने 54 रन बनाए. चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने चार और लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट लिए. ये चेन्नई की तीसरी जीत और कोलकाता की तीसरी हार है.
चेन्नई की टीम प्वाइंट टेबल पर पहले नंबर पर आ गई है.
इमेज स्रोत, BCCI/IPL
बड़ा लक्ष्य-लचर शुरुआत
221 रन का लक्ष्य लेकर उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 31 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए. इनमें से चार विकेट दीपक चाहर ने झटके.
चाहर ने कोलकाता को पहले ओवर में पहला झटका शुभमन गिल के रूप में दिया. वो खाता भी नहीं खोल पाए. तीसरे ओवर में चाहर का दूसरा शिकार कोलकाता के दूसरे ओपनर नीतीश राणा बने. उन्होंने नौ रन बनाए.
कोलकाता की पारी के पांचवें ओवर में चाहर ने केकेआर के कप्तान इयॉन मोर्गन को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करा दिया. मोर्गन ने सात रन बनाए. तीन गेंद बाद उन्होंने सुनील नरेन की छुट्टी कर दी. नरेन चार रन ही बना सके.
छठे ओवर में कोलकाता को पांचवां झटका लगा. लुंगी एनगिडी ने राहुल त्रिपाठी को आउट किया. वो आठ रन बना सके.
इमेज स्रोत, BCCI/IPL
केकेआर का पलटवार
त्रिपाठी के क्रीज़ छोड़ने के बाद मैदान पर आए आंद्रे रसेल ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर पलटवार शुरू कर दिया. इन दोनों ने सिर्फ़ 39 गेंदों में 81 रन जुटाए.
इनमें से 54 रन रसेल के बल्ले से निकले. वो भी सिर्फ़ 22 गेंद में. उन्होंने तीन चौके और छह छक्के जड़े. एनगिडी के दूसरे ओवर में उन्होंने दो चौके और एक छक्का जड़ा. फिर शार्दुल ठाकुर के एक ओवर में उन्होंने तीन छक्के और एक चौका जमाया.
दूसरी तरफ से कार्तिक भी बरस रहे थे. इन दोनों ने 10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 97 रन तक पहुंचा दिया.
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ख़तरा बने रसेल को 12वें ओवर में सैम करन ने बोल्ड किया. कार्तिक 15वें ओवर में एनगिडी का शिकार बने. उन्होंने 24 गेंद में 40 रन बनाए. ये केकेआर का सातवां विकेट था लेकिन मैच अभी ख़त्म नहीं हुआ था.
इमेज स्रोत, BCCI/IPL
कमिंस का कमाल
16वें ओवर में बल्ले से हल्ला बोलने की जिम्मेदारी पैट कमिंस ने ली. उन्होंने सैम करन के इस ओवर में चार छक्कों और एक चौके की मदद से 30 रन जुटाए. कमिंस ने 18वें ओवर में हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 50 रन तक पहुंचने में 23 गेंद खेलीं.
आखिरी दो ओवर में केकेआर को जीत के लिए 28 रन बनाने थे और दो विकेट बचे थे. 19वें ओवर में गेंद करन के हाथ में थी और दूसरी गेंद पर कमिंस ने छक्का जड़ दिया. तीसरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती रनआउट हो गए. ये कोलकाता का नवां विकेट था.
आखिरी ओवर में 20 रन की जरूरत थी लेकिन पहली गेंद पर दो रन लेने की कोशिश में प्रसिद्ध कृष्णा आउट हो गए. वो खाता नहीं खोल पाए.
इमेज स्रोत, BCCI/IPL
चमके चेन्नई के बल्लेबाज़
इसके पहले फ़ाफ डू प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन बनाए.
डू प्लेसी ने नाबाद 95 रन बनाए. उन्होंने 60 गेंदें खेलीं. नौ चौके और चार छक्के जमाए. डू प्लेसी के साथ पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़ने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने 64 रन बनाए.
उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के जड़े.
चेन्नई के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मोइन अली ने 12 गेंदों में 25 रन बनाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आठ गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने एक गेंद का सामना किया और छक्का जमाया.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट लिया.